कार और बाइक के आमने सामने टक्कर में 1 की मृत्यु एक घायल





महासमुंद। बिलाईगढ़ मार्ग में आज नरसिंहपुर और चनौरडीह के बीच मोटर सायलक सवार और एक 4 पहिया वाहन के आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमे दुपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति के हाथ टूटने की ख़बर है, जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह 11 बजे की है. जब वाहन क्रमांक CG 06 GM 7218 की भिड़त दुपहिया से हो गई जिसमे दुपहिया के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. और बाइक सवारों को 112 की मदद से स्वास्थ केन्द्र बसना लाया गया.
बसना थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक बाइक सवार में एक पिरदा के दीनानाथ भोई के मृत्यु होने की खबर है जबकि जमदरहा के मकरध्वज के हाथ टूटने का खबर है. घटना के बाद गाड़ी को जप्ती कर कार्यवाही की जा रही है।