कासगंज में भूख से तड़पकर परिवार के मुखिया ने की आत्महत्या

कासगंज। में भूख से तड़पकर परिवार के मुखिया ने आत्महत्या कर ली मामला प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जिले का है. जिले के कस्बा विलराम में एक परिवार बीते 5 दिनों से भूख से तड़पता रहा. इससे हताश होकर परिवार के मुखिया ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. इतना ही नहीं इस बात की भनक कासगंज जिला प्रशासन, नगर पंचायत चेयरमैन और वार्ड मेम्बर को भी नहीं लगी. आत्महत्या के मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में कासगंज नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गई और परिवार को राशन मुहैया कराया. वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना तब हुई है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को मुफ्त राशन वितरित कर रही है. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरना चाहिए।