करोडों की सडक चढ़ी भ्रष्ट्राचार की भेट

गरियाबंद(अमर स्तम्भ)। जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत करोडो रूपये की लागत से 8 माह पहले सडक का निर्माण कार्य किया गया है लेकिन गुणवत्ताहीन सडक निर्माण के चलते पहली ही बारिश में सडक जगह जगह से उखडकर बह गया है जो सडक निर्माण में भारी भ्रष्ट्राचार की पोल खोलने के लिए काफी है और तो और करोडो रूपये के सडक निर्माण के बावजूद इसका लाभ इस क्षेत्र के गांव के लोगो को नही मिल पा रहा है सडक निर्माण से पहले पुल पुलिया का निर्माण किया जाना था लेकिन पुल पुलिया के निर्माण नही किये जाने से आज भी दर्जनों ग्राम टापू मंें तब्दील हो गया है ज्ञात हो कि विशेष जनजाति कमार ग्राम सिंहार और उसके आसपास के आश्रित ग्रामो के लोगो द्वारा पक्की सडक निर्माण की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन, आंदोलन के बाद सरकार ने इस ग्राम की सुध लिया और ग्राम जिडार से सिंहार तक लगभग तीन किलोमीटर सकड निर्माण के लिए लागत रूपये 122.65 लाख रूपये स्वीकृत कर 06/01/2017 को कार्य प्रारंभ किया गया लगभग तीन किलोमीटर सडक निर्माण का कार्य आठ माह पूर्व पूर्ण हो चुका है लेकिन इस मार्ग में तीन स्थानों पर नदी नाले है आमागुडा नाला, पैरी नदी नाला, सिहंार नदी में पुल पुलिया का निर्माण नही किये जाने से बारिश के पुरे चार माह ग्राम सिहंार व आसपास के दर्जनभर पारा टोला टापू में तब्दील हो गया है करोडो के सडक निर्माण के बावजूद इन दिनों इन ग्रामो में पहुचना बेहद मुश्किल हो गया है नदी में पानी की धार चल रही है जंहा मोटर सायकल तो दुर पैदल जाना मुश्लिक हो रहा है करोडो रूपये के सडक निर्माण करने के बावजूद पुल पुलिया के अभाव में इस सडक का कोई औचित्य नजर नही आ रहा है ग्रामीण बिसाहू राम कमार, सोहन लाल, रामसाय कमार, दुर्जन कमार, भारत कमार, मुकेश ठाकुर, तुलाराम नागेश, संतोष नेताम ,जंगजीवन सोरी ने बताया कि जब इस मार्ग में सडक निर्माण कार्य का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया था तब ग्रामीणों ने नदी मे ंपहले पुल पुलिया निर्माण की मांग किया था क्योकि बारिश के दिनो में पुल पुलिया के अभाव मे आना  जाना पुरी तरह अरूध्द हो जाता है और इन ग्रामों के लोगो को राशन लेने के लिए दुसरे ग्राम 6 किलोमीटर जिडार पहुचना पडता है बारिश के दिनों में नदी नालो मे बाढ के चलते यह ग्राम सिंहार टापू मंे तब्दील हो गया है ग्रामीणो ने बताया सरकार ने करोडो रूपये का सडक बनाया है लेकिन पुलिया निर्माण नही करने से सडक का लाभ नही मिल पा रहा है, 


पहली ही बारिश में भ्रष्ट्राचार की पोल खुलने लगी


जिडार से सिहंार तक लगभग तीन किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत पक्की सडक का निर्माण 8 माह पहले किया गया है पिछले दिनो हुई बारिश मे ं इस घटिया सडक निर्माण की पोल खुलकर रह गई है सडक निर्माण में घटिया व स्तर हीन कार्य होने  के कारण जंगह जगह से सडक उखड रही है और सडक के किनारे पिंचींग का कार्य सही नही होने से सडक किनारे से भी उखडकर बहने लगी है जिसकी शिकायत क्षेत्र के ग्रामीण जल्द ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से करने की तैयारी कर रहे है।
क्या कहते है अधिकारी 
प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अधिकारी आर के रिछारिया ने बताया कि इस मार्ग में पुल पुुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है राशि स्वीकृत होने पर पुल पुलिया का निर्माण कार्य किया जायेगा।