खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, महासमुंद के द्वारा सभी मेडिकल स्टोर्स का फूड लाइसेंस बनाने शिविर का आयोजन किया गया



महासमुंद/सरायपाली। रजिस्ट्रेशन के लिए एवं व्यवसाय से जुडी अन्य समस्याएँ व जानकारीयाँ देने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ड्रग कंट्रोलर श्रीमती तृप्ति जैन विशेष रूप से उपस्थित रही।  साथ में जिला ड्रग इंस्पेक्टर अखिलेश पाण्डे मौजूद रहे। फ़ूड इंस्पेक्टर श्रीमती ज्योति भानु व सैंपल सहायक नम्रता साहू के मार्ग दर्शन में सभी का फ़ूड लाइसेंस बनाया गया, आज शिविर में विशेष आमंत्रित जिला दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष मा. विनोद चंद्राकर जी की उपस्थिति में सरायपाली ब्लॉक के 46 केमिस्टों ने उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही साथ शिविर में ब्लाक के किराना थोक व चिल्हर व्यापारी संघ व अन्य व्यवसाय से जुड़े करीब 150 व्यवसायी बंधू भी आवेदन के लिये आये, जिन्हें फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिया गया। होटल अमृत (प्रेम पटेल) गुरुद्वारा के सामने, पदमपुर रोड में शिविर का आयोजन किया गया था।  सभी साथी गण कागज़ात लेकर उपस्थित रहे। सुबह 10बजे से ही online registration की प्रक्रिया मोहम्मद मतीन खान द्वारा चालान व फॉर्म भरना शुरू किया गया। जिन लोगों का फ़ूड लाइसेंस (सर्टिफिकेट) बना उनको फ़ूड इंस्पेक्टर के हाथों दिया गया।