किसानों को तकनीकी जानकारी देते तकनीकी सहायक ए के सिंह
औरैया(अमर स्तम्भ)। दिबियापुर विकास खण्ड अछल्दा की ग्राम पंचायत हरचंदपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कृषि विभाग औरैया के तत्वाधान में (सबमिसन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन)आत्मा योजनान्तर्गत किसानों को फ़सलो की तकनीकी जानकारी दी गयी।जिसमें कृषि विभाग से न्याय पंचायत हरचंदपुर के तकनीकी सहायक ए. के.सिंह ने धान की फसल में सफेद मक्खी,तना छेदक आदि कीटों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी।साथ ही ए. टी.एम ब्रजबिहारी राजपूत ने फसल अवसेस न जलाने की सलाह दी।गोष्ठी में ग्रामीण आजीविका मिशन से आईं सुमन चतुर्वेदी ने नवजात शिशुओं में होने बाली कुपोषण के बारे में जानकारी दी तथा उसको दूर करने के उपाय भी बताए।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय शाक्य महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश शाक्य ने कहा कि सभी किसान तकनीकी से खेती करके अधिक से अधिक फसल उत्पादन कर उसका लाभ उठायें।साथ ही उन्होंने गोष्ठी में आए हुए सभी किसानों का आभार प्रकट किया । गोष्ठी की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी(कृषि)श्रीबाबू ने की। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह,सतेंद्र सिंह,ओमप्रकाश,रमेशचंद्र, सुनील कुमार,श्यामसुंदर,कैलाश चंद,चंद प्रकाश,उमाशंकर,दौलतराम,राघवेन्द्र सिंह,अनिल अवस्थी आदि कृषक मौजूद रहे।