कृष्णा कंप्यूटर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई कंपटीशन परीक्षा



बेला(अमर स्तम्भ)। निशा चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल बेला में प्रवेश परीक्षा कृष्णा कंप्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर विवेक पाल के नेतृत्व में हुई ।परीक्षा प्रति वर्ष में एक बार करवाई जाती है इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के ज्ञान को जांचना । परीक्षा में तीन विषय मुख्य रूप से दिए जाते हैं जो कि सौ अंको की होती है अंग्रेजी ,गणित, सामान्य सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें बच्चों को 1 घंटे का समय दिया होता है ।परीक्षा का परिणाम 3 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा जिसमें 91 परसेंट नंबर से ऊपर प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रतिमाह ₹500 छात्रवृत्ति भत्ता व एक साल तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है जिसमें पढ़ने के लिए बैग, किताब ,कॉपी ,आदि चीजें निशुल्क में आवंटन की जाती है इसी क्रम में 91 परसेंट से कम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके अंक के हिसाब से प्रति माह की फीस ली जाती है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अच्छे अंक प्राप्त करने बालों को प्रबंधक विवेक पाल पुरुस्कार देकर सम्मानित करेंगे। बेला क्षेत्र में नंबर वन पे कार्य करने बाला एक मात्र कृष्णा कंप्यूटर सेंटर है जो कि बच्चों को हर एक प्रकार का कंप्यूटर डिप्लोमा एवं साथ में योगा टीचर का भी डिप्लोमा करवाता है। परीक्षा के समय योगदान देने वाले अध्यापक गण जिसमें दीप चंद्रा ए आई सी कंप्यूटर बिधूना के प्रबंधक ,निशा चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रधानाचार्य योगेंद्र वंर्मा ,श्याम राजपूत,गौरव सिंह,नागेंद्र सिंह,पवन सेंगर,शांतनु सिंह,अनुरुद्ध शर्मा ,शिवानी सिंह,पलक सिंह, शिवांशी सिंह ,राधा, अभिषेक सिंह,दीपचंद्र आदि।