जहाँगीर चापा। जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े रबेली के बाजर चौक इस समय तालाब मे तब्दील हो गया है। दरहसल बात यह है की शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़े रबेली के सामने मे एक तालाब है जिनका पानी पूरे तरह से रोड मे भर गया है, सड़क से आने जाने वाले विध्यार्थीओ, राहगीरों और ग्राम के निवासियो को इनसे बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन को कई बार इसके विषय मे अवगत कराया जा चुका है फ़िर भी अधिकारियो की आंखे नही खुल रहा है। गांव वालो का कहना है की यदि ऐसे ही हाल रहा तो हमे बहुत जल्द ही चक्का जाम और आन्दोलन तक किया जा सकता है।
मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बड़े रबेली बना ताला