माँ काली मंदिर में जय माँ काली सेवा समिति द्वारा किया गए भागवत कथा का आयोजन

बेला(अमर स्तम्भ)। नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ काली मंदिर बेला में भागवत कथा का आयोजन किया  गया जय माँ काली सेवा समिति बेला माध्यम से भागवत चर्चा के लिए बृन्दावन से कृष्ण प्रिया राधारानी जी को किया गया राधा रानी जी ने बतायाक कि भागवत के रस का पान करने से जीवन का कल्याण हो जाता है उनके जीवन में किसी प्रकार का दुख नहीं आता वे मोक्ष को प्राप्त करते है मनुष्य को अपने जीवन में दान भी करना चाहिए इससे कभी आपके घर किसी चीज कि कमी नहीं होती क्योंकि मनुष्य का जन्म ही परोपकार, दान पुण्य के लिए हुआ और परमात्मा में ध्यान लगाने से उसके जीवन  का उद्धार हो जाता है भागवत कथा में राजा परीक्षित कि और सुखदेव जी की कहानी सुनाई गई ये बताया गया की परीक्षित जी ने तो माँ के गर्भ में ही भगवान के दर्शन कर  लिया था और सुखदेव जी तो माँ के गर्भ से जन्म लेने के पश्चात ही ब्रम्हलीन हो गए भागवत के आयोजन में दिलीप पोरवाल, शीलू कुशवाह, अम्बुज सिंह, आशीष शुक्ला (शिक्षक ), अक्कू ठाकुर, भोला, चन्दन पोरवाल आदि थे।