माता काली के मंदिर मे होने  जा रही विशाल भागवत,  होगा झांकियो का दर्शन


बेला (अमर स्तम्भ)। बेला तिराहा के माता काली मे मंदिर मे विशाल भागवत का आयोजन होने  जा रहा है इसके लिए बक्ता का चरित्र बृंदावन से कृष्णा प्रिया राधा रानी जी पधारेंगी उनकी पवन मुखारबिंदु से इस कथा का आयोजन होगा जो कि 07/10/19 तक चलेगा जिसमे कथा के बीच  बीच मे सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन भी होगा इस भागवत को आयोजित करने वालो मे मंदिर के कार्य समिति अध्यक्ष दिलीप पोरवाल उपाध्यक्ष  शीलू कुशवाह, संयोजक संजय वांगर, कोषाध्यक्ष अक्कू ठाकुर, सदस्य सचिन, बबलू मिश्रा, कल्लू बाथम, आशीष शुक्ला (शिक्षक ), आदि अपना कार्य संभालेंगे।