मकनपुर में नेहरू युवा केंद्र में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

मकनपुर(अमर स्तम्भ)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर के द्वारा ग्राम पंचायत मकनपुर मे विषय आधारित जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रधान पति मजाहिर हुसैन ने की और आपने भाषण मे कहा कि राष्ट्रवाद भाईचारा की भावना को बढ़ावा देना और सबका साथ सब का विकास और सबका विष्वास की भावना को जगाना और मुख्य अतिथि के रूप मे बिल्हौर के विधायक भगवती प्रसाद सागर मौजूद रहे इन्होंने अपने भाषण मे कहा सेवा भाव के साथ काम करने के लिए सकारात्मक मानसिकता के साथ सकारात्मक भारत के नए प्रगतिशील भारत के लिए निष्काम कर्म के साथ ठोस कदम उठाने चाहिए और सभी  लोगों को पॉलीथिन न उपयोग करने की अपील की कार्यक्रम का संचालन आनन्द गुप्ता ने किया इस मोके पर सचिन गुप्ता, मनोज गुप्ता, कुलदीप सिंह, अशोक कटियार, रामचंद्र पाल, विजय सिंह, नंदलाल पाल, अज़ीज़ुन नबी, मो. हफीज, अशरफ मंसूरी, अज़हर बाबू, शमशाद।