मलहौसी में दो सर्राफा व्यापारियों की दुकानों से चोरी

मौके पर पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने व्यापारियों को घटना के खुलासे व सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया, डॉग स्क्वायड भी पंहुचा


बेला/औरैया(अमर स्तम्भ)जनपद में थाना बेला क्षेत्र के ग्राम मलहौसी में अज्ञात चोरों ने दो सर्राफा व्यापारियों की दुकानों से चोरी कर ली।फैय्याज उर्फ बॉबी पुत्र ने बताया कि वह नित्य की भांति दुकान बंद करके घर गए थे,इसी बीच अज्ञात समय अज्ञात चोरों दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए,सुबह पंहुचे सफाई कर्मी ने सूचना दी,इसी तरह बड़े पुत्र राधेश्याम वर्मा ने ने बताया कि उनके दुकान की बगल की खाली दुकान से सेंधमारी कर दुकान में घुसे अज्ञात चोरों दुकान में रखी वज़नदार तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया पर वे सफल नहीं हो पाए,इसके बाद चोर दुकान  में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए,घटना की सूचना पाकर सर्वप्रथम पंहुचे थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित मयफोर्स मौके पर पंहुचे और घटनाओं का निरीक्षण किया,इस मौके पर मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान विजय कुशवाह की अगुआई में व्यापारियों व संभ्रांतजनों गिरीश गुप्ता,प्रयाग नारायण,प्रकाश श्रीवास्तव ने अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित को ज्ञापन देकर ग्राम में नियमित पुलिस गश्त की मांग की,इस पर उन्होंने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया, इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को घटना का पर्दाफाश कराने का आश्वासन दिया,विश्वस्त सूत्रों ने दोनों दुकानों से करीब दो लाख की चोरी का अनुमान लगाया है।