मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक

कानपुर(अमर स्तम्भ)। आज मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने अपने शिविर कार्यालय में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक की तथा उद्यमियों की समस्याओं पर गहन विचार-विर्मश कर उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धित को श्री शर्मा ने निर्देशित किया गया, समीक्षा के दौरान पाया कि पी0आई0ए0 कानपुर नगर (समय विस्तारण शुल्क) के प्रकरण को लखनऊ भेजने के कारण, चकेरी स्थित औद्योगिक भूखण्ड संख्या-ई-5 में उद्यमी द्वारा समझौता करने एवं बाराजोड़ ''टोल प्लाजा'' में टोल की समस्या को जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा हल करने के फलस्वरूप इन सभी 3 प्रकरणों को मण्डलीय उद्योग बन्धु से ड्राप करने का निर्देश मण्डलायुक्त श्री शर्मा द्वारा दिया गया। इसमें से चकेरी क्षेत्र में स्थित औद्योगिक भूखण्ड के प्रकरणों को प्रबन्धक निदेशक यू0पी0एस0आई0डी0सी0 को संदर्भित करने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिया गया। मण्डलायुक्त श्री शर्मा को अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर देहात स्थित मे0 आयरस इन्टरनेशनल प्रा0लि0 को जनपद के मुख्य शमन अधिकारी द्वारा एन0ओ0सी0 में जानबूझ कर विलम्ब करने के कारण मण्डलीय उद्योग बन्धु में शिकायत प्राप्त होने पर उन्हें (सी0एफ0ओ0 को) निलम्बित कर दिया गया। आज की बैठक के पूर्व ईकाई को एन0ओ0सी0 निर्गत कर दिया गया है। कई उद्यमियों ने बताया कि कार्य तो किया गया किन्तु उन्हें लीगल नोटिस मुख्य शमन अधिकारी द्वारा वकील के माध्यम से भेजा गया। औद्योगिक क्षेत्र दादानगर और पनकी को जोड़ने वाले पुल के अत्यन्त जर्जर स्थिति पर मण्डलायुक्त श्री शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दुर्घटना के लिए लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार होगा। मण्डलायुक्त श्री शर्मा ने समीक्षा में पाया कि रोजगार परक योजनाओं में उद्योग विभाग की प्रगति अत्यन्त खराब है। गत छः माह में मात्र 3 उद्यमियों को ऋण प्राप्त हुआ है। कानपुर नगर में मात्र 11 लोगों को रोजगार मिला है, ओ0डी0ओ0पी0 योजना में कानपुर नगर में मात्र 2 रोजगार परक योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण दिया गया। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त श्री शर्मा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार के क्षेत्र में उद्योग विभाग एवं बैंकरों की स्थिति चिन्ताजनक है। 1 माह में अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार, उपायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह, उद्यमी श्री उमंग अग्रवाल (फीटा), पी0आई0ए0 के श्री ब्रजेश अवस्थी सहित अन्य उद्यमी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।