मोहर्रम और गणेश पूजा को देखते हुये पीस कमेटी की बैठक

 



बिल्हौर। कोतवाली परिसर में गणेश चतुर्थी व मोहर्रम को लेकर ताजियादारों,दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों संग क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह व इस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने पीस कमेटी की बैठक ली। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्व ढंग से पर्व मनाने की अपील की। साथ ही किसी अप्रिय घटना की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही।इस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के मामले में बिल्हौर क्षेत्र की अच्छी पहचान है। यहां के लोगों को चाहिए कि इस रिकार्ड को बनाए रखने के लिए प्रयास करें। हम लोग हंसी-खुशी दोनों पर्व को मना कर लोगों के बीच आपसी सौहार्द को कायम करें मुट्ठी भर समाज दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दें। क्षेत्राधिकारी देवेन्द सिंह ने कहा की पर्व के मौके पर सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाएगी। कुछ पुलिस कर्मी लगातार क्षेत्र में गस्त भी करते रहेंगे।इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज विपिन बघेल,एल0आई0यू एके सिंह,डॉ0एस रहमान (भाजपा जिलाअध्यक्ष अल्पसंख्यक कानपुर का ग्रामीण),विक्रम सिंह,सभासद नसीम खान,ज़ीशान अंसारी, रामनारायण गुप्ता व मुस्तक़ीम क़ुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।