मूर्ति स्थापना के साथ धूमधाम से गणेश जी का जन्म दिन मनाया गया

विद्यालय प्रबंधक इ. दिनेश पांडेय व उप प्रधानाचार्या संगीता दीक्षित ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर उन्हें प्रोत्साहित किया
  
औरैया। दिबियापुर शहर के शिक्षण संस्थान पी.बी.आर. पी.एकेडेमी औरैया में धूमधाम से  श्री गणेश जी की  मूर्ति की स्थापना की गई। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें 9 वी  व  10 वी  की कक्षा की छात्राओं ने देवा श्री गणेशा पर प्रस्तुति प्रस्तुत की । और साथ ही विद्यालय में यज्ञ और पूजन किया गया । निर्देशक  नीलमणि दास ने कार्यक्रम में प्रमुख योगदान दिया तथा बच्चो को ईश्वर के प्रति आस्था बनाये रखने का संदेश दिया और भगवान श्री गणेश की तरह अपने माता - पिता को ही अपने गुरु तथा मार्ग - दर्शक मानने की बात कही । उपस्थित लोगो को प्रसाद वितरित  किया, इस मौके पर विद्यालय में गणेश का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया,जिसमें बच्चों को भगवान श्री गणेश जी की महिमा के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्चों ने भगवान श्री गणेश से सम्बन्धित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी लीलाओं को जीवंत कर दिया। इसके बाद विद्यालय में श्री गणेश पूजा का आयोजन किया गया। पूरे विधि-विधान से गौरी-शंकर पुत्र भगवान श्री गणेश जी की पूजा-वंदना मंत्रोच्चारण द्वारा की गई। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पाण्डेय  ने बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने देश की संस्कृति, सभ्यता तथा परंपरा से पूर्ण रूप से अवगत कराना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तकनीक तथा प्रौद्यौगिकी के युग में भी अपनी परंपरा को जीवित रखना हमारा परम धर्म है। इस अवसर पर विद्यालय की उप -प्रधानाचार्य संगीता दीक्षित  ने बच्चों और विद्यालय स्टाफ को गणेश चतुर्थी की बधाई दी।कार्यक्रम दिव्या दिवाकर की अगुवाई मे सम्पन्न हुआ
 इस मौके पर कोर्डिनेटर प्रेमलता तिवारी, रश्मि, नीलम, सुरेश दुबे, आकाश आदि स्टॉफ मौजूद रहा  और उन्होंने गणेश जी की पूजा की। छात्रों ने  भी पूजा की। विघ्नों के हरण की कामना की। गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगे।
 


फ़ोटो-कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं