मुठभेड़ में जालौन जिले का पन्द्रह हजार का इनामी शातिर बदमाश औरैया  पुलिस ने दबोचा




 यूपी एमपी में दर्ज है सात संगीन मुकदमें

 

औरैया(अमर स्तम्भ)। फफूंद थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ में जालौन जनपद के पन्द्रह हजार के इनामी एक शातिर अपराधी को दबोच लिया।पकड़े गए अपराधी पर एमपी के भिंड सहित यूपी के औरैया,जालौन,कन्नौज व कानपुर नगर में सात संगीन मुकदमें दर्ज है। फफूंद थाने में मीडिया को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि विगत रात लगभग एक बजे फफूंद इंस्पेक्टर अखिलेश जायसवाल,पाता चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव,व हमराही सिपाही धीरज कुमार,घनश्याम शर्मा,चालक ब्रजेन्द्र सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे,,इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जालौन जनपद का पन्द्रह हजार का इनामी अपराधी रविकांत दिवाकर पुत्र स्व:तुलसीराम निवासी ग्राम खानपुर थाना फफूंद हाल  निवास परशुराम गली कस्बा व थाना दिबियापुर कन्हों नहर पुल के नजदीक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है जिस पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर उसे घेर लिया अपने को घिरा देख रविकांत ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए और भागने लगा, लेकिन  पुलिस ने चारों ओर से घेरकर उसे दबोच लिया उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व व तीन कारतूस बरामद हुए।एडिशनल एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी बेहद शातिर लुटेरा व चोर किस्म का है और इसके ऊपर मध्य प्रदेश के जनपद भिंड सहित यूपी के औरैया ,कानपुर नगर,कन्नौज,व जालौन में सात संगीन मुकदमे दर्ज है जिसमें जालौन के पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर पन्द्रह हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।


फ़ोटो:गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस टीम व जानकारी देते एएसपी कमलेश दीक्षित