मगरलोड(अमर स्तम्भ)। मगरलोड थानांतर्गत नाबालिग लड़की से अनाचार करने मामला सामने आया है .नाबालिग के रिपोर्ट पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 सितंबर को इलाके के 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ आरोपी युवक ने उसके माँ, बाप को जान से मरने की धमकी देकर अपने साथ पीड़िता लड़की को महेश्वर सदन ग्राम धौराभाठा के सामने में ले जाकर जबरदस्ती अनाचार किया । पीड़िता ने अपने साथ घटना की जानकारी परिजनों को दी .जिसके बाद पीड़िता व परिजनों ने थाना पहुचकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया । पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुये अपराध दर्ज कर आरोपी युवक विनोद कुमार ध्रुव पिता लोमश ध्रुव उम्र 22 वर्ष ग्राम नवागांव के खिलाफ धारा 376 , 506 , 456 भादवि 4 , 6 पॉस्को एक्ट तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में एसआई सुभाष लाल , आरक्षक भागवत ध्रुव, परमानन्द साहू, मनोज सिन्हा का योगदान रहा है।
नाबालिग लड़की से किया अनाचार, आरोपी युवक गिरफ्तार