पीड़ित किसान ने सीएम व डीएम को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार
औरैया। जिले के कस्बा याकूबपुर में "चोरी की चोरी ऊपर से सीना जोरी" वाली कहावत चरितार्थ करते हुए एक बीज बिक्रेता ने नकली धान बीज की शिकायत करने पर उल्टा किसान को गाली- गलौज कर जानमाल की धमकियां दीं,पीड़ित किसान ने इस आशय की शिकायत मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की है। उप्र के मुख्यमंत्री व औरैया के जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में याकूबपुर कस्बा वासी इसरायल उर्फ भोंदू पुत्र जलालुद्दीन ने कहा है कि उसने कस्बे के संजय ट्रेडर्स से मंसूरी धान का बीज खरीदा था पर दूकानदार ने घोखे से दूसरा बीज दे दिया जिसके चलते धान की फसल में बाल तो निकली पर बीज नहीं विकसित हुआ,जब इसकी शिकायत करने वह दूकानदार के पास गया तो दूकानदार ने जमकर गाली-गलौज किया और मारपीट पर आमादा होकर जान-माल की धमकियां दीं,इस सम्बन्ध में पीड़ित किसान ने सीएम व डीएम से सक्षम अधिकारी द्वारा जांच व कार्यवाही की गुहार लगाई है।
फ़ोटो:पीड़ित किसान