नौकरी के बहाने घर से ले जाकर नाबालिग़ को गायब किया

पुत्र की सकुशल बरामदगी को दर-दर की ठोकरें खाकर थकी बेवा  ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार



औरैया। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम डभारी (पट्टी घुरुऊ) से नौकरी दिलाने के बहाने आरोपी ने बेवा के नाबालिग बेटे को घर से ले जाकर कहीं गायब कर दिया,पुत्र की बरामदगी के लिए दर-दर की ठोकरें खाकर थकी बेवा ने पुलिस अधीक्षक औरैया को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना बेला के ग्राम  डभारी(पट्टी घुरुऊ) निवासी कुसमा देवी पत्नी स्व.श्यामबाबू बाल्मीक ने पुलिस अधीक्षक औरैया को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा है कि विगत 17.02.18 को कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम जोत निवासी बब्लू पुत्र बाल्मीक मेरे बेटे को धोखे से घर से नौकरी दिलाने के बहाने ले गया था, अगले दिन जब उसे जानकारी हुई तो वह बब्लू के घर जोत गई जहां उसके परिजनों ने बताया कि तुम्हारा बेटा बब्लू के साथ कहीं गया है, इस पर किसी अनहोनी की आशंका पर प्रार्थिनी ने थाना बेला,रसूलाबाद व माती में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही हेतु गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई,इसी बीच पता चला कि  बब्लू ग्राम गढ़िया थाना रूरा स्थित अपने मामा रामनाथ बाल्मीक के घर आया है,इस पर उसने 17.08.19 को गढ़िया जाकर बब्लू से बेटे के बारे में पूंछा तो उसने प्रार्थिनी के साथ अभद्रता कर उसका शिकायती पत्रों,बैंक पासबुक व किराया भाड़ा के रुपये भरा बैग छीन लिया और धमकियां देकर भगा दिया, पीड़ित वेवा कुसमा देवी ने बताया कि बब्लू ने मेरे बेटे को कहीं ले जाकर बेंच दिया है या मार डाला है,उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी से जानमाल का ख़तरा जताते हुए कार्यवाही व बेटे की सकुशल बरामदगी कराने की गुहार लगाई है।



फ़ोटो-पीड़िता