बिधूना(अमर स्तम्भ)। दिन रविवार से नवरात्र आरम्भ हो चुके है । नवरात्र आरम्भ होते ही भक्तों के द्वारा जगह जगह पर माता का दरबार सजने व् सवरने लगा है। नव दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अन्नू ठाकुर के द्वारा बिधूना में 26वाँ प्रोग्राम करवाया जा रहा है। जो कि लगातार कई वर्षों से होता हुआ आ रहा है। प्रथम दिन माता के दरबार में मूर्ती स्थापित व् हवन- पूजन का कार्य वही 3 अक्टूबर 2019 को रात्रि के दौरान कलाकारों के द्वारा माता का भव्य जगराता का प्रोग्राम रखा गया है। 7 अक्टूबर 2019 को भव्य शोभा यात्रा एवम नगर भ्रमण किया जाएगा वही अंतिम दिन 8 अक्टूबर को मूर्ती विसर्जन व् भंडारा का कार्यकृम रखा गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिधूना तहसील के लोग व् क्षेत्र की जनता का सहयोग सराहनीय है।