पटवारी के फर्जीवाड़े की शिकायत पर जांच दल पहुंचा मेलनाडीह

विभागीय मंत्री सहित कलेक्टर से हुई थी शिकायत 


रतनपुर(अमर स्तम्भ)। मेलनाडीह कर्रा हल्का नम्बर 41 के पटवारी के खिलाफ गलत प्रतिवेदन तथा कूटरचित नक्शे बनाये जाने की बीते दिनों हुए शिकायत पर आज पांच सदस्यीय दल के सदस्यों ने मौके पर जाकर पड़ताल की जिसमे जांचकर्ताओं ने प्रार्थी की शिकायत को सही पाया, उल्लेखनीय है कि समीपस्थ ग्राम मेलनाडीह कर्रा हल्का नम्बर 41 के पटवारी भानु चंद्राकर के द्वारा किये गए भूस्वामी के मुआवजे प्रकरण में कूटरचित नक्शा व गलत प्रतिवेदन जमा करने की शिकायत प्रार्थी महेश सिंह,कार्तिक सिंह तथा शशि सिंग द्वारा जिला कलेक्टर से कर कार्यवाही की मांग की थी, जिस पर कोटा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)के निर्देश पर रतनपुर नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल द्वारा पांच सदस्यीय  जांच टीम बनाकर आज मौके पर भेजी गई , जिसमे राजस्व निरीक्षक अशोक सोनी तथा सुनील कश्यप तीन पटवारी क्रमशः चन्द्र प्रकाश कश्यप पुडु, रामचन्द तम्बोली चपोरा तथा  चंद्रिका कश्यप रानीगांव शामिल थे, सेंदरी बिलासपुर से कटघोरा तक  बन रहे  फोर लेन सड़क निर्माण में प्रार्थी महेश सिंह,कार्तिक सिंह की लगभग दस डिसमिल जमीन मकान सहित शासन ने अधिग्रहित कर उनके नाम से 26 लाख रु का मुआवजा बनाकर भेजा था, जिस पर पटवारी भानु चंद्राकर ने उक्त मुआवजे प्रकरण में कूटरचित दस्तावेज नक्शा,व गलत प्रतिवेदन बनाकर प्रार्थी के मुआवजा राशि को अन्य दूसरे ब्यक्ति से सांठ गांठ कर उसे मुआवजे की राशि दिलाने की कोशिश में लगा हुआ था।


प्रार्थी की जमीन पर दूसरे का मकान बनना बताया था पटवारी ने
पटवारी भानु चंद्राकर ने मुआवजा प्रकरण के प्रतिवेदन में प्रार्थी महेश सिंह कार्तिक सिंह के जमीन खसरा नम्बर 61/4 पर किसी दूसरे का मकान बना हुआ बताया था,जिस् पर जांच टीम ने पाया कि उक्त भूमि पर भूमि स्वामी महेश व कार्तिक का ही मकान बना पाया, दोपहर एक बजे से पांच बजे तक चले इस जांच पड़ताल में जांच दल ने मौके पर पूरी जमीन की नाप जोख कर  ग्रामवासियों से उक्त जमीन सम्बन्धी जानकारी पूरी जानकारी एकत्र कर पंचनामा बनाया जिस् पर मौके में उपस्थित लोंगो ने अपनी सहमति जताते हुए पंचनामे  में हस्ताक्षर किया।
            मूल नक्शे में भी हेराफेरी
फरवरी 2019 में जारी सर्टिफाइड नक्शे को न मानकर पटवारी भानु ने  मूल नक्शे में  कूटरचित कर फर्जी नक्शा व गलत प्रतिवेदन बनाकर किसी अन्य ब्यक्ति को  मुआवजा लाभ दिलाने हेतु प्रकरण में जमा कर दिया था,जिसकी जानकारी मिलने पर प्रार्थी ने जिला कलेक्टर सहित विभागीय मंत्री से शिकायत कर जांच की मांग की थी,
   " उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्राम मेलनाडीह कर्रा में शिकायत जांच पर गए थे,जहाँ पर मौके में प्रार्थी की जमीन61/4  पर उसका टूटा हुआ मकान बना पाया गया। 


अशोक सोनी (राजस्व निरीक्षक)
        रतनपुर