पत्रकार साथी पर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमें के विरोध में पत्रकारों में रोष


झाँसी। ईलाइट चौराहा पर शनिवार को झाँसी मीडिया कल्ब का धरना प्रदर्शन हुआ, धरना में मिर्जापुर के पत्रकार साथी पर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमें को लेकर सभी ने गहरी नाराजगी जताते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पत्रकार पर लगाये गये मुकदमें को वापस लेते हुये डीएम को तत्काल निलंबित करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता करते हुये संगठन के अध्यक्ष मुकेश वर्मा  ने कहा कि मिर्जापुर जिले में पत्रकार साथी पवन जायसवाल पर जिला प्रशासन के इशारे पर कराये गये फर्जी मुकदमे को लेकर जनपद का कलमकार गुस्से में हैं। संगठन के रामकुमार साहू  ने कहा कि नौनिहालों के लिए चलाई जा रही मिडडेमिल योजना में भ्रष्टाचार का खुलासा करना पत्रकार पवन को मंहगा पड़ा। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का दावा कर रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ मिर्जापुर प्रशासन भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते हुये भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले कलम के सिपाही की आवाज को दबाने का घिनौना काम कर रहें हैं। शीतल तिवारी ने कहा कि मासूम नौनिहालों के कुपोषण को दूर करने लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एमडीएम योजना के तहत मासूम बच्चों को नमक रोटी खिलाई जा रही थी। जिसको साथी पत्रकार में अपने कैमरे कैद कर बेबाकी से खबर को प्रदर्शित किया था। इसी की खुन्नस में डीएम के इशारे पर पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रशासन का यह कृत्य काफी निंदनीय है। धरना प्रदर्शन मै ग्रामीण पत्रकार संघ  के अध्यक्ष बी बी गौर भारत सिंह घोष पवन झाँ  दीपक चन्देल सुल्तान आब्दी  ने भी संबोधित कर साथी पत्रकार के मामले में सीधे तौर डीएम को दोषी मानते हुये मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार में लिप्त मिर्जापुर को डीएम को तत्काल निलंबित करने की मांग की। धरना प्रदर्शन  के बाद सभी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजैस्ट को  सौंपकर पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमें को वापस लेने और भ्रष्टाचारी डीएम को निलंबित करने की मांग की। इस मौके पर नवीन यादव उमेश शर्मा सूरज सिंह यादव रवि शर्मा कलाम कुरैशी  तोफीक सलीम खान नीरज साहू राहुल  कोष्ठा मनीष अली मुकेश झाँ  रवि साहू  
श्याम राजपूत, इमरान खान, प्रभात साहनी, रोहित झा, रानू साहू, विजय कुशवाहा, भरत कुलश्रेष्ठ, चन्द्रशेखर तिवारी,  बबलू रमैया, आकाश राठौर, रवि शंकर सेठी, आशीष दुबे, अतर सिंह परिहार आनन्द मोदी, आलोक श्रीवास्तव,   गोविन्द यादव, मो. हनीफ खान, नईम खान, शाहिद खान, संजीव सोनी, अजीत चौधरी, सूरज, मनीष साहू, ओम प्रकाश परिहार, उमेश रजक, आकाश कुलश्रेष्ठ, अमर सिंह, कलाम कुरैशी, यशपाल सिंह, आशीष उपाध्याय, पंकज भारती, अरूण वर्मा, बृजेश साहू,मनीराम वर्मा, आफरीन, तारिक, विकास विश्वकर्मा, अरविन्द श्रीवास, जितेन्द्र श्रीवास, रिंकू सेंगर, इदरीश खान, अखिलेश राज, राजकुमार तिवारी, मिलन परिहार, प्रदीप शर्मा, लोकेन्द्र सिंह,दीपक चौहान, उदय कुशवाहा, अरबाज दानिश, दुर्गाशंकर दीक्षित, अतुल वर्मा, प्रहलाद गौतम, मुख्तार खान समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।