फूल बिछा कर सफाई की मांग की

कानपुर(अमर स्तम्भ)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भारत देश में स्वच्छता का अभियान चला रहे हैं, वही कानपुर में उनकी पार्टी के ही पार्षद शरद मिश्रा गांधी का रवैया अपना कर उच्च अधिकारियों के सामने फूल बिछा व हाथ जोड़कर कर विनम्र निवेदन कर सफाई की मांग की है। जी हां हम बात कर रहे हैं, वार्ड 29 ओम पुरवा में करीब 2 माह से जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिसके कारण क्षेत्रीय जनता मे बेहद आकोश व्यापक था। उन्होंने इसकी शिकायत अपने पार्षद शरद मिश्रा से  की, उन्होंने सामान न होने की बात कही, उसके बाद क्षेत्रीय जनता के साथ पार्षद शरद मिश्रा ने गाँधी तरीके अपनाने का निर्णय लिया।
आज कानपुर नगर निगम जोन 2 कृष्णा नगर, कार्यालय जी टी रोड में जाकर अधिकारियों के लिए गुलाब के फूलों से रास्ता तैयार किया और आग्रह किया कि उन फूलों के रास्तों पर चलकर कृपया क्षेत्र की समस्या को देखें और तत्काल सफाई व्यवस्था करवाएं वार्ड में ना तो  कूड़े की गाड़ी है और ना ही सफाई करने का कोई सामान जिससे परेशान  सभी सफाई कर्मियों एवं सफाई नायक ने एवं क्षेत्रीय जनता ने मिलकर क्षेत्रीय पार्षद के साथ फूलों का रास्ता बनाया और हाथ जोड़कर उन अधिकारियों से आग्रह किया कि  कृपया क्षेत्र में सफाई गाड़ी एवं सफाई का सामान उपलब्ध कराएं और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो।
नगर निगम के अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 8 गाड़ी मरम्मत के लिए भेजी गई थी, जो शनिवार तक मिल जायेगी, जिसे पार्षद शरद मिश्रा को देकर सफाई करा दी जायेगी। प्रमुख रूप से क्षेत्रीय पार्षद शरद मिश्रा, महेंद्र सिंह, राजेंद्र साहू, डब्बू शुक्ला, माया साहू, नीतू सिंह, बृजेश जैसवाल, संदीप जयसवाल ,सनी जयसवाल, हरमोहन सिंह चंदेल, कपिल तिवारी, विपिन कुमार, जेके चौरसिया, राहुल बाबा, शिवराज सिंह चौहान, सन्नो खान, बहादुर, जुगुल किशोर  आदि लोग मौजूद रहे।