पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये रविन्द्र राजपूत "रवि"


मंच के लिए तन,मन,धन से समर्पित रहेंगे-रविन्द्र राजपूत


औरैया। जिले के सक्रिय समाजसेवी एवं कुशल राजनीतिज्ञ रविन्द्र राजपूत को पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी के राय ने युवा समाजसेवी रविन्द्र राजपूत उर्फ रवि की समाजसेवा व कुशल राजनीति की पहचान कर उन्हें मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया,मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी के राय ने कहा कि "आपकी कार्यशैली को देखते हुए आपको उप्र जैसे विशाल प्रदेश के अध्यक्ष पद की विशाल जिम्मेदारी सौंपी गई है, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राय ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत को प्रदेश के सभी मण्डल,जनपदों की कार्यकारिणी गठित कर मंच की विचारधारा को सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए, इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत ने जनपद के याकूबपुर स्थित अपने आवास पर कहा कि वे पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के लिए तन,मन,धन से समर्पित रहकर कार्य करेंगे,ज्ञात हो कि युवा समाज सेवी रविन्द्र राजपूत  पूर्व ब्लाक प्रमुख सहार जयदेवी वर्मा व  स्व.आछेलाल वर्मा के पुत्र हैं व सहकारी संघ सहार के अध्यक्ष हैं, कुशल समाजसेवी व राजनीतिज्ञ हैं,उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों,समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों, शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।