जनसमस्याओं का समय से समाधान करें विभागीय अधिकारी: डीएम
जनता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस चौबीस घंटे तत्पर रहे-सुश्री सुनीति : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
औरैया(अमर स्तम्भ)। शनिवार को बेला थाने में लगे समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बारीकी से क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया। शनिवार को थाना बेला प स्थित मन्दिर परिसर में लगे समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बारीकी से क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका निस्तारण किया,इस मौके पर ग्राम अलीपुर निवासी सायरा बेगम पत्नी अफसर अली ने मारपीट,ग्राम मढ़हादास पुर निवासी रोशनी पत्नी लाखन सिंह,नंदलाल पुत्र पुन्नालाल,ग्राम मलहौसी निवासी चंद्रकांती पत्नी चंद्रकेश,पुरवा खुते सहार निवासी सरवती देवी पत्नी अजयपाल ने जमीन जायदाद पर अवैध कब्जे सम्बन्धी शिकायतें कीं, जिसके निराकरण के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजस्व कर्मियों को आदेश दे मौके पर भेजा, इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समाधान दिवसों के माध्यम से विभागीय अधिकारी शत प्रतिशत शिकायतों का पारदर्शिता व समय से समाधान करें, इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने कहा कि जनपद पुलिस क्षेत्रीय जनता को न्याय दिलाने के चौबीस घंटे तत्पर रहे,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने कहा कि जनपद के किसी थाने की दहलीज से कोई पीड़ित निराश होकर न लौटे और कोई दोषी बख्शा न जाये,और समय से पीड़ित जनता को न्याय मिले ताकि दोषी को कानून से बचने का मौका ही न मिले,इससे जनता का पुलिस और न्याय पर और भरोसा बढ़ेगा उन्होंने बताया कि पुलिस की सक्रिय जांच, कार्यवाही व सबल पहल से न्यायालय में समय से निर्णायक साबित होती है, इस मौके पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर स्थित आवासों का भी निरीक्षण किया,इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ विष्णु गौतम,बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव,समस्त पुलिस स्टाफ,समस्त क्षेत्रीय लेखपाल,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र बाबू मिश्रा, युवा भाजपा नेता राहुल चौहान आदि उपस्थित थे।
फ़ोटो: समाधान दिवस पर शिकायतों का समाधान व भवन का निरीक्षण करते डीएम व एसपी