संतोष सोनवानी को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग(युवा) के  छत्तीसगढ़ राज्य उपाध्यक्ष नियुक्ति


रायपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग(दिल्ली) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महताब राय एवं राष्ट्रीय कमेटी द्वारा समाज हित एवं जनकल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का चयन कर नियुक्ति किया जाता है।
इसी कड़ी में जनसेवक एवं सर्व समाज हितैषी श्री संतोष कुमार सोनवानी के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग(युवा) के राज्य उपाध्यक्ष में नियुक्ति किया गया है। यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए किया गया है साथ ही आगामी सराहनीय कार्य करने पर तिथि  बढ़ाया जा सकता है। सोनवानी द्वारा कई जनहित के कार्य किये गए हैं, जिससे लोग उनसे जुड़े हुए हैं साथ ही अपने क्षेत्रों में सभी के सुख दुःख और समस्याओं में खड़े रहते हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज,संविधान,बाल संरक्षण एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य करता है जिसका लाभ सीधे तौर पर आम नागरिकों को मिलता है। संगठन का उद्देश्य लोगों को जनहित कार्यों में जागरूकता लाना एवं जन सेवा करना है। श्री संतोष कुमार सोनवानी के छत्तीसगढ़ राज्य युवा उपाध्यक्ष में नियुक्ति होने पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।