कानपुर(अमर स्तम्भ)। थाना चमनगंज अंतर्गत हुमायूँ बाग में अपराधियों ने सपा नेता आफ़ताब खान पर चलाई गोली
सपा नेता आफ़ताब खान ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि अपराधी कासिफ उर्फ बन्टू और फहीम चुल्ली ने आज मेरे ऊपर अवैध असलहों से गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मुझे आत्मरक्षा में अपने लाइसेंसी असलहे से जवाबी फायरिंग करनी पड़ी मेरे पास असलाह देख हमलावर भाग निकले सपा नेता आफ़ताब खान ने अपने बयान में यह भी बताया कि काशिफ उर्फ बन्टू और चुल्ली लोगों को डरा कर धमकाकर उनकी जमीनों और मकानों पर कब्ज़ा करते है जिसकी शिकायत मैं एस एस पी से कर चुका हूँ इसी के चलते आज इन अपराधियों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया है और इन अपराधियों के ऊपर रासुका गुंडा एक्ट डकैती हत्या 307 जैसे कई गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं और काशिफ बन्टू और फहीम चुल्ली करते हैं सट्टे का काला कारोबार है।
सपा नेता पर अपराधियों ने चलाई गोली