गरियाबंद(अमर स्तम्भ)।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रान्तीय संयोजक इदरीश खान ने जिलें कें देवभोग ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों कें वेतन की राशि को कटौती कर शासकीय मद की राशि को निजी उपयोग करने की शिकायत सामने आने पर गहरा विरोध करतें हुए शासन को चुना लगाने वाले विकास खंड शिक्षा अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं लग भग 80लाख रुपये 2014 में शिक्षाकर्मियों को वेतन पर अतिरिक्त भुगतान हों जाने कें बाद शिक्षाकर्मियों कें वेतन से कटौती कर वापस शासन कें खाते मे जमा ना कर निजी खाते मे जमा कराई औऱ उक्त राशि क़ा निजी उपयोगी कियें जाने की शिक़ायत लोगों ने गत दिनों जिलें कें प्रभारी मंत्री से की जो की गंभीर बात हैं ऐसे अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों को पुनः किस आधार पर कार्य भार दिया जाता हैं सोचनीय हैं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन इस मुददे को लेकर शीघ्र जांच औऱ कार्यवाही की मांग राज्य शासन से करती हैं जांच तक आरोपित अधिकारी को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कें पद से हटाने की मांग करती हैं।
शासकीय राशि क़ा दुरुपयोग बी ई ओ पर कार्यवाही की मांग : इदरीश खान