स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली पल्स पोलियो जगरूकता रैली

हरी झंडी दिखाकर  रैली को रवाना करते अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार व अन्य



औरैया(अमर स्तम्भ)। दिबियापुर विकास खण्ड अछल्दा के अंतर्गत हरचंदपुर में स्थित भगवान दास इंटर कालेज में 15 सितम्बर से चल रहे सघन पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने पल्स पोलियो जागरूकता की रैली निकाली, रैली को अपर चिकित्साधिकारी अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सोमवार को रैली को रवाना करते हुए अपर चिकित्साधिकारी ने कहा कि 0-5 साल तक का कोई भी बच्चा बिना ड्राप पिये छूटना नही चाहिये।रैली भगवान दास इंटर कालेज से प्रारंभ होकर गांधी चबूतरा होकर वर्मा मार्केट होते हुए गांव के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई पुनः कालेज में आकर सम्पन्न हुई।रैली विद्यालय के बच्चे नारे लगा रहे थे दो बूंद पोलियो पिलाओ, बच्चे की जिंदगी खुशहाल बनाओ।पोलियो का इलाज नही, दो बूंद हर बचाव सही।अगर सफल हो पोलियो अभियान, तो बने देश हित का वरदान।हम हैं पोलियो के सिपाही, अब न होगी पोलियो से तबाही।आदि नारो से जन जागरण किया जा रहा था।इस अवसर पर डॉ सिद्धार्थ वर्मा चिकित्सा अधीक्षक अछल्दा, डॉ महेश चन्द्र पीएचसी प्रभारी हरचंदपुर, डॉ नरेन्द्र शर्मा डी एम सी यूनिसेफ, सुबोध चतुर्वेदी बी एम सीयूनिसेफ, अनुपम अवस्थी, अजय पाल सिंह कुशवाह प्रबन्धक, रामकुमार सक्सेना प्रधानाचार्य, मनोज सविता सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।