थाना बेला में व्यापार सुरक्षा गोष्ठी आयोजित, एसओ बेला ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

औरैया(अमर स्तम्भ)। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देश पर बेला थाना परिसर में क्षेत्र के व्यापारियों की सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई,जिसमें व्यापारियों को सुरक्षा के उपाय बताए गए। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देश पर थाना परिसर में आयोजित सुरक्षा गोष्ठी में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सतर्कता ही आपकी असली सुरक्षा है,इसलिए आप लोग हमेशा सतर्क रहें,संदिग्ध व अनजान लोगों पर निगाह रखें,थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने बताया कि व्यापारी अपने व्यापार के समय निगरानी रखने के लिए एक व्यक्ति जरूर रखें व सभी लोग सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं,थानाध्यक्ष ने सर्राफा व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे लालच में कोई चोरी का सामान न खरीदें,यदि ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति कोई सामान बेचने आये तो पुलिस को सूचना दें,उन्होंने धन जमा निकासी के लिए सुरक्षा गार्ड रखने का सुझाव भी दिया,इस मौके पर उपनिरीक्षक सत्यनारायण, लालाराम पाल, समस्त स्टाफ व क्षेत्र के समस्त सर्राफा व्यापारी,पेट्रोल पम्प संचालक,अन्य व्यापारी उपस्थित थे।



फ़ोटो: व्यापारियों को सुरक्षा के उपाय बताते थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव