थाना बेला पुलिस ने बीस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित एक को दबोचा

पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बेला पुलिस को मिली सफलता

औरैया(अमर स्तम्भ) । एसपी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मादक पदार्थ निषेध अभियान के तहत थाना बेला पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाये जा रहे बीस क्वार्टर देशी शराब व बाइक सहित एक को दबोच लिया। बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि मा. पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया सुश्री सुनीति जी के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ निषेध अभियान के तहत रामगंगा नहर मार्ग पर गोपनीय तौर पर लगे उपनिरीक्षक याकूबपुर धीरेंद्र सिंह व आरक्षी अभिषेक पटेल,जीवन सिंह ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम निवादा मौजा पिपरौली शिव निवासी केसरी पुत्र रामनाथ को बिक्री के लिए बाइक द्वारा ले जाते बीस क्वार्टर नाजायज देशी शराब समेत गिरफ्तार किया गया,थानाध्यक्ष ने बताया कि जनपद की पुलिस अधीक्षक मा. सुनीति जी के निर्देशन में मादक पदार्थ निषेध अभियान चलाया जा रहा है।


फ़ोटो:गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस टीम