विधायक इंद्र शाह मंडावी  द्वारा  निः शक्तजन लोगो को किया गया उपकरण वितरण


 राजनांदगांव(अमर स्तम्भ)। मोतीपुर  वार्ड के उपस्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए उक्त शिविर के लिए कांग्रेस के उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने सीएमएचओ से मांग की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्डों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य की जांच की गई। सुबह 10 बजे शुरू होकर 4 बजे तक शिविर में कुल 250 वार्ड वासियों ने अपने सेहत की जांच कराई। जांच शिविर में पहुंचे लोगों के जांच और शारीरिक समस्या की पुष्टि के बाद उन्हें मौके पर ही निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जांच शिविर में मानपुर मोहला विधायक श्री इंदर शाह मंडावी जी द्वारा निः शक्त लोगो को छड़ी व वाकर वितरण किया गया। विधायक जी के साथ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हफीज खान जी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी, अशोक फहड़नवीस, झम्मन देवांगन उपस्थित थे तथा शिविर को सफल बनाने में वार्डवासी मधुकर बंजारे, चेतन सिन्हा, सुरेंद्र गजभिए, शिवम गढ़पायले, मोहनीश गेडाम, स्वर्णराज रामटेके, आकाश मोहबे, संदीप रामटेके, निखिल ढारगावे, घासीराम, नीलेश ठावरे, अमन रामटेके, बसन्त गुप्ता, चिंटू बागड़े, नारायण बढ़ाई, राज जगने, बलिराम साहू, कादिर अंसारी, परमानंद देवांगन, जयनील देवांगन, रोहित यादव, संजय फुटान, सेवाराम यादव, शशि साहू, चमन देवांगन, राजेन्द्र आदि का सहयोग रहा तथा उत्तरब्लॉक कांग्रेस के अमित जंघेल, विकास मेश्राम, हितेश गोन्नाडे, जितेंद्र कौशिक, राजा तिवारी, दिलीप गजेंद्र, आकाश अग्रवाल, राजा खान, आशीष रामटेके, राहुल खोब्रागडे, तुषार पाटिल, ललित, तथा समस्त कांग्रेसीगण उपस्थित थे।