विधुत्त कटौती व् गर्मी से आम जनता त्रस्त

बिधूना(अमर स्तम्भ)। क्षेत्र के अंतर्गत सुजानपुर्वा बिजली उपकेंद्र के क्षेत्र के आस पास बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त नजर आ रही है,ग्रामीणइलाकोंमेंभदौरा,झबरा,शिवरा,महू,गोंडा,रामनगर,ककराही,कल्यानपुर आदि लोंगो ने उ०प्र० सरकार व् आला अधिकारियों से गुज़ारिश की है कि बिजली व्यवस्था को विधिवत रूप से ग्रामीणों को सुविद्या दी जाएं। ग्रामीणों ने बताया है कि दिन में काम काज का दौरान आराम नही कर पाते है। वैसे ही रात्रि में विजली आँख मिचौली का खेल खेला करती है। बच्चे अपनी पढ़ाई को भी ठीक तरीके से नही कर पाते है। एक तरफ उ०प्र० सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा देने के दावे कर रही है। सब पढ़े सब बढ़े लेकिन ये सब दाबे फीके नजर आते दिख रहे है। बताया है कि 24 घंटे में 8 घंटे ही बिजली की आपूर्ती की जाती है। ग्रामीणों ने बताया है कि अगर बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से न किया गया तो बिधूना तहसील में धरना रखेंगे।