याकूबपुर में अंतरजनपदीय लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित

 


संयोजक उत्तम सिंह राणा ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया


औरैया(अमर स्तम्भ)। जनपद के याकूबपुर कस्बे में  अंतर्जनपदीय लंबी कूद  प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें कई जनपदों से आये युवाओं ने भाग लिया। याकूबपुर कस्बा स्थित राणा मार्केट सब्जी मंडी में आयोजित अंतर्जनपदीय लंबी कूद प्रतियोगिता का युवा समाज सेवी उत्तम सिंह राणा ने उद्घाटन किया,उद्घाटन के पश्चात आयोजित प्रतियोगिता में औरैया,इटावा,कन्नौज,कानपुर देहात से आये खिलाड़ियों ने भाग लेकर लंबी कूद लगाई, इस मौके पर विजेता वर्ग में पुष्पेंद्र कुमार डभारी 17.04 फ़ीट कूदकर प्रथम,जितेंद्र कुमार राखबरिया 17.03फ़ीट द्वितीय,फूल सिंह टिकनापुर 17.02 तृतीय स्थान,सोनू तिर्वा (कन्नौज)17.02 चौथे स्थान पर रहे,इस मौके पर विजेताओं को संयोजक युवा समाजसेवी उत्तम कुमार सिंह ने पुरुस्कृत किया इस मौके पर रामकुमार"पिंटू",ओवेस आलम,विमल शर्मा,छुन्नू राजपूत,कुलदीप सविता,अतीत सिंह"आशू' आदि युवा समाजसेवी उपस्थित थे।


 फ़ोटो:दौड़ लगाता खिलाड़ी व विजेताओं को पुरुस्कार देते संयोजक