युवा कुपोषण मुक्त समाज बनाने निभा सकते है अहम भूमिका: रेखा दुआ
 



पथरिया(अमर स्तम्भ) । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर के वीरांगना  अवन्तिका बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय में बैठक करके महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए पोषण आहार के बारे जानकारियां प्रदान किया गया । महाविद्यालय के सभाकक्ष में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने सन्तुलित आहार के बारे जाना ।  विभाग के विभिन्न ट्रेनरों ने स्थानीय स्तर पर मिलने वाले सब्जियों से लेकर अनाज में मिलने वाले विटामिन मिनरल्स के बारे बताते हुए कुपोषणमुक्त समाज बनाने में युवाओं से सहयोग मांगा । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रेखा दुआ ने युवाओ से कहा कि एनिमिया और कुपोषणमुक्त समाज बनाने के लिए सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहना होगा खासकर युवाओं को समझना होगा कि जंक फूड के सेवन से शरीर बीमार होने लगता है इसलिए जंक फूड का त्याग करके पोषणयुक्त आहार लेना शुरु करे और अपने परिवार के साथ आसपास के परिवार को भी पोषण आहार के बारे में जागरूक करें ।उन्होंने युवाओं से सौंदर्य के पहले स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह देते हुए समाज को कुपोषण के अभिशाप से मुक्त कराने के लिए जागरूकता अभियान की बात कही, पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत 1 सितम्बर से पूरे माह भर प्रतिदिन कुपोषण मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से  अलग अलग आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत युवा समूह बैठक महाविद्यालय में आयोजित हुआ जिसमे किशोरी बालिका को आयरन की कमी से होने वाले एनिमिया के लक्षण और उसे दूर करने के लिए सन्तुलित आहार की जानकारी युवतियों को दी गयी ।

 

 जागरूकता के लिए सायकल रैली 

 

ग्रामीण महिलाओं को पोषण आहार और एनिमिया के प्रति जागरूक करने के लिए विभाग अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है । नगर से लेकर गावों तक समाज को पोषण आहार के बारे में जागरूक करने का प्रयाश किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत ग्राम बावली में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं ने सायकल रैली निकालकर ग्राम भ्रमण किया और नारों के माध्यम से जनसमुदाय को स्वास्थ्य के बारे जागरूक किया गया ।

 

 मुख्यमंत्री के चिट्ठी का वाचन 

 

महिला बाल विकास अधिकारी रेखा दुआ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुपोषण मुक्ति अभियान के बारे में प्रकाशित  चिट्ठी का वाचन करते हुए 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे कुपोषण मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनमियामुक्त समाज के लिए नगर और गावों में एनिमिया पीड़ित युवतियों की पहचान की जा रही है जिन्हें 2 अक्टूबर से विशेष पोषण आहार प्रदान किया जाएगा