महोबा। ग्राम पवा में शुक्रवार की रात अचानक बरगद का पेड़ गिर जाने से एक महिला और दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई थी, संजू सेन के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के चरखारी विधानसभा से पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, वरिष्ठ सपा नेता निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी चौधरी रोहित सिंह यादव, निवर्तमान युवजन सभा जिला अध्यक्ष अमित यादव सभासद ने इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया| और विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी आपके साथ हरदम खड़ी है। इस मौके में अय्यूब कुरैशी पनवाड़ी, खेमराज राजपूत, सचिन शुक्ला, शरीफ मोहम्मद, राजू भरवारा, सुरजीत यादव नैपुरा, सागर यादव अशोक यादव आदि तमाम सपाई मौजूद रहे।
230 सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पवा पहुंचकर सपाइयों ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना एवं हर संभव मदद का दिलाया भरोसा