400 स्कूली बच्चों का किया नेत्र परीक्षण

कानपुर। लायंस क्लब आफ कानपुर गेंजेस के तत्वधान में लॉयन अध्यक्षा कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दामोदर नगर के लगभग 400 स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 100 बच्चों को डॉक्टरों द्वारा चश्मा लगाने की सलाह प्रदान की गई। उन्हें क्लब के द्वारा चश्मे प्रदान किए जाएंगे। नेत्र परीक्षण कार्यक्रम में सभी स्कूली बच्चों व शिक्षकों का नेत्र परीक्षण नेत्र रोग विशेषज्ञ लॉयन डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष नेत्र विभाग हैलट कानपुर द्वारा तीन डॉक्टरों की टीम के साथ किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब आफ कानपुर गेंजेस की अध्यक्षा कमलेश शर्मा सचिव लायन सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष लॉयन सविता श्रीवास्तव लॉयन रेनू गुप्ता लाइन वीके शर्मा लायन ओम प्रकाश अग्रवाल लायन धनंजय जैन लायन विनोद बाजपाई प्रमुख रूप से मौजूद रहे।