अनिल ठाकुर का जन्म दिन चौबेपुर कस्बा में बिल्लू बादशाह व आशू यादव यग्गेश ठाकुर आदि युवाओं के नेतृत्व में धूमधाम से जन्म दिन मनाया गया
चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। 10 अक्टूबर को सुबह से लेकर शाम तक युवाओ ने जमकर शुभकामनाओ सहित बधाईया देना शुरू किया,वही युवाओ ने चौबेपुर क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर अनिल ठाकुर, व दुर्गेश राजपूत का एक साथ ही जन्म दिन मनाया, जन्म दिन के शुभ अवसर पर शामिल हुये अटल सेना के जिला अध्यक्ष पंडित संतोष मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, सचिन ठाकुर, जितेंद्र कठेरिया, मोहन ,युवा बीडी सी सुल्तान अहमद , रजत अग्निहोत्री,लकी तिवारी,कपिल शर्मा, शनी शर्मा, प्रमोद शर्मा, लवकुश सिंह,विनय यादव अमन गुप्ता,आदि युवा साथी जन्म दिन में रहे मौजूद।