औरैया जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मना दीपावली का त्यौहार

पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति की चौकसी से नहीं हुई कोई घटना-दुर्घटना:चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा


समाजसेवियों,लोकसेवकों ने खरीदे मिट्टी के दीपक:गरीबों को बांटी मिठाईयां
         


औरैया(अमर स्तम्भ)। जनपद की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति की चौकसी से जनपद भर में शांतिपूर्ण व परंपरागत ढंग से दीपावली का त्यौहार सम्पन्न हुआ,इस दौरान जनपद में कहीं कोई अप्रिय घटना-दुर्घटना नहीं हुई। दीपावली की पूर्व संध्या पर जनपद की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रियता बरती गई व मार्च किया गया,इस क्रम में स्वयं पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने औरैया सदर बाजार में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर आसामाजिक तत्वों को चेताया व भले लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराने का विश्वास दिलाया, दीपावली पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश भर के थानों में मिट्टी के दियो से थाने को जगमग करने के दिए गए आदेश के तहत  दिबियापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने अपने स्टाफ के साथ सड़क किनारे मिट्टी के दिये बेच रहे गरीब दुकानदारों से मिट्टी के दीए खरीदे और थाना परिसर में परंपरागत ढंग से मिट्टी के दिये जलाए, लोगों ने पुलिस की इस मुहिम को सराहा और प्रत्येक वर्ष गरीब दुकानदारों से मिट्टी के दिए खरीदने की अपील की, जनपद के थाना बिधूना में पुलिस कर्मियों ने पत्रकारों के साथ दीपावली की खुशियां मनाईं,इस मौके पर बिधूना कोतवाल राजदेव प्रजापति ने स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया। दीपावली के अवसर पर कोतवाली बिधूना में आयोजित एक कार्यक्रम में कोतवाल राजदेव प्रजापति ने उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह पाल, अधिवक्ता राजेन्द्र भदौरिया, समाजसेवी व महाविद्यालय प्रबंधक उमा सिंह आदि की उपस्थिति में राघवेंद्र सिंह गौर,मनोज शुक्ला, सुबोध कुमार,आशीष,महेश कुरवार आदि को सम्मानित किया,इस मौके पर उपस्थित पत्रकार घनश्याम सिंह ने कोतवाल राजदेव,उपनिरीक्षक सुरजीतसिंह पाल आदि को मिष्ठान्न खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं, इसी तरह दीपावली के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहार के सहायक अध्यापक अमित पाल ने एक और अच्छी नजीर पेश करते हुए विद्यालय की रसोइया उर्मिला देवी,विमला देवी,अनीता देवी को मिठाइयां देकर सम्मानित किया और सुख-दुःख में शामिल रहने का आश्वासन दिया, इसी क्रम में दीपावली पर गरीब तबके के लोगों की खुशियों में चार चांद लगाते हुए  बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने मिठाइयां वितरित कीं, बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह,आरक्षी पवनेश यादव , इरफान अली के साथ बेला ग्राम की मलिन बस्तियों में जाकर गरीबों को मिष्ठान्न वितरित कर उनके  घर मे दीपावली की खुशियाँ बाँटी,  इस मौके पर गरीब स्त्री-पुरुष-बच्चे  मिठाई पाकर फूले नहीं समाये और थानाध्यक्ष व उनकी धर्मपत्नी को दुआएं दीं,उधर कई संभ्रांतजनों ने भी सराहना की,थानाध्यक्ष के इस पुनीत कार्य ने यह कहावत"कि हर पुरुष की सफलता के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है"सच साबित कर दी,क्यों कि इस पुनीत कार्य के लिए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव की समाजसेविका धर्मपत्नी ने परामर्श किया था,वह अपने यहां प्रत्येक वर्ष गरीबों को दीपावली के अवसर मिठाइयां वितरित करतीं हैं, वह इस दीपावली पर बेला आईं थीं।



फ़ोटो-1-दीपावली की पूर्व संध्या पर औरैया में पैदल मार्च करतीं पुलिस अधीक्षक2-मिट्टी के दिये खरीदते दिबियापुर कोतवाल
         3-पत्रकारों संग दीपावली मनाते बिधूना थानाध्यक्ष राजदेव प्रजापति व उपनिरीक्षक सुरजीतसिंह
          4-सहार में रसोइया को मिठाई प्रदान करते सहायक अध्यापक अमित पाल
          5-गरीबों को मिठाइयों की खुशी बांटते बेला थानाध्यक्ष