बेला(अमर स्तम्भ)। बेला कस्बे के अंतर्गत ग्राम भदौरा में 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी व् लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई। विद्यालय परिसर में महात्मा गाँधी व् लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर फूल माला पहनाया गया व् झण्डा रोहण करके बापू की याद कर बच्चों को उनके जीवन परिचय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, एवं वही पर अध्यापकों व् प्रशिक्षुओं ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की। पूर्व् माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्याचार्य ने बताया कि आज के दिन हमारे देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान भी लागू किया। उसके बाद बच्चों से कहानी,चुटुकले व् कविताओं को भी सुना गया बच्चों ने विद्यालय में खेल खूद कर मनोरंजन भी किया। जिसमें मौजूद अध्यापक गण पूर्व् माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य रामकुमारी व् सहायक अध्यापक कुलदीप यादव व् शिल्पी यादव व् प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक गण विद्यासागर यादव,मानवेन्द्र सिंह,माधवी,कुलदीप सैनी,रूबी साथ में डी०एल०एड प्रशिक्षु विवेक सिंह व् अनुराग सिंह सेंगर आदि।