बिल्हौर(अमर स्तम्भ)। तहसील क्षेत्र के त्रिवेणीगंज बड़ी बाजार गोहलियापुर रोड निकट नवाब गड़ मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धघाटन हुआ।प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि गोहलियापुर प्रधान चंद्रशेखर कटियार ने फीता काट कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कबड्डी प्रतियोगिता के संभागियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही उन्होंने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के साथ मित्रता का व्यवहार करने की बात कही। इसके बाद दो टीमें उत्तरीपुरा टीम बलराम नगर टीम के खिलाड़ी मैदान में उतरे दोनों टीमों के बीच जबरजस्त मुकाबला हुआ।जिसमे उत्तरी पूरा की टीम विजयी रही।विजयी टीम के कप्तान विजय को प्राधान चंद्रशेखर कटियार ने इनाम देकर नवाज़ा इस मौके पर आयोजक आशू
सिंह, विक़्क़ी,कमल ,सूरज,रामवीर,आदि लोग उपस्थित रहे।
चैंपियन कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ उद्धघाटन