समाजसेवी इन्द्रबहादुर ने आयोजित किया भंडारा
औरैया(अमर स्तम्भ)। बेला कस्बे के निकटवर्ती ग्राम छहरी के निकट हरदू मोड़ पर स्थित बजरंबली मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,इस मौके पर श्रद्धालुओं का भारी मेला लगा। बिधूना मार्ग पर छहरी ग्राम के निकट हरदू मोड़ पर स्थित बजरंबली मन्दिर पर संयोजक व समाजसेवी इन्द्रबहादुर द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया,इस अवसर पर बिधूना ब्लाक प्रमुख रोहिताश राजपूत,प्रतिनिधि कौशलेंद्र राजपूत,अपने तमाम साथियों के साथ पंहुचे और भंडारे में सम्मलित हुए,इस मौके पर वयोवृद्ध समाजसेवी कन्हैयालाल,सत्यराम, युवा समाजसेवी विमल दुवे,राकेश कुमार,अंशु,सुखवीर,सतेंद्र शर्मा,अजयपाल,अजय कुशवाह आदि ने आसपास के दर्जनों ग्रामों से आये श्रद्धालुओं व राहगीरों को प्रसाद वितरित किया।
फ़ोटो: प्रसाद वितरित करते समाजसेवी इन्द्रबहादुर आदि व प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु,उपस्थित बिधूना ब्लाक प्रमुख