छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बसना व साकरा प्रभारी को स्मृति चिन्ह भेेट किया

बसना(अमर स्तम्भ)। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा संघ के प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान के उपस्थिति में बसना थाना प्रभारी सुश्री वीना यादव एवं सांकरा थाना प्रभारी श्री बी.एल. सोनी जी को उत्कृष्ट कार्य के लिए संघ द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार मुनीलाल अग्रवाल , संरक्षक मुंशीराम प्रधान , पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष ललित मुखर्जी, उत्तर कुमार कौशिक, लच्छीराम बंजारा, गजानंद साहू, कुणाल सोनी, राजेश साव एवं गितेश यादव आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।