दबंगों से पीड़ित युवक ने प्रधानमंत्री से लगाई न्याय व प्राण रक्षा की गुहार

दबंगों ने पीड़ित पर जानलेवा हमला कर गांव से भगाया व घर में की लूट, एक माह से वृद्ध माता-पिता के साथ दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित


आरोपियों को संरक्षण दे रहे सफेदपोश:दबाव में कार्यवाही नहीं कर रही पुलिस


कन्नौज(अमर स्तम्भ)। जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के एक मात्र परिवार के युवक को दबंगो द्वारा मारपीट व आतंकित कर गांव से भगा देने व घरेलू सामान लूट लिए जाने पर पीड़ित युवक ने प्रधानमंत्री से न्याय व प्राण रक्षा की गुहार लगाई है। कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर निवासी पीड़ित अंकुर द्विवेदी पुत्र प्रवीण द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि विगत 25.08.19 को प्रातः 6:30 पर उसके साथ गांव के दबंगों व अपराधी प्रवत्ति के मनोज अवस्थी, कुन्ती देवी पत्नी मनोज अवस्थी आदि निवासी कृपालपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज (उप्र) ने लाठी-डंडों से एक राय होकर मारपीट कर उसे व बचाने आये उसके पिता व मौके पर मौजूद विक्की पुत्र नंद कुमार निवासी ब्रह्म नगर औरैया को भी घायल कर दिया था,जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा व जिला चिकित्सालय कन्नौज में चिकित्सा परीक्षण कराकर  थाना ठठिया में क्रमांक 168/2019 एन.सी.आर. अंकित कराई थी, किंतु थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से हमलावरों के हौसले बुलंद हो गए हैं, प्रार्थी का गांव में अकेला घर है व माता-पिता वृद्ध हैं,उधर विपक्षी अत्यंत दबंग बहुसंख्यक, अपराधी प्रवृत्ति के हैं  उन्होंने प्रार्थी व उसके परिजनों को जान से मारने के लिए तरह 2 से आतंकित कर गांव से भगा कर घर का कीमती सामान व एक भैंस चोरी कर ली है,दबंग 25.08.19 को किये गए हमले के बाद से उसे व परिजनों को गांव नहीं जाने दे रहे हैं, प्रार्थी ने थाना पुलिस व पुलिस अधीक्षक कन्नौज को कार्यवाही व सुरक्षा हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया है पर सुनवाई न होने से परिवार समेत बेघर घूम रहा है,
पीड़ित ने बताया कि अत्यंत अपराधी प्रवृत्ति के दबंगों को ग्राम कृपालपुर निवासी  जिला पंचायत सदस्य श्री राजन अवस्थी पुत्र रामगोपाल अवस्थी व मनोज  उर्फ लल्ला पुत्र कल्लू अवस्थी (भाजपा मंडल अध्यक्ष ठठिया खुलेआम संरक्षण देकर प्रार्थी को धमकियां दे 
समझौता करने व गांव छोड़कर बिल्कुल भाग जाने का दबाव बना रहे हैं,पीड़ित ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है  कि मेरी दर्ज रपट व चिकित्सा परीक्षण के आधार पर आरोपियों व उनके संरक्षण दाता राजन अवस्थी व मनोज अवस्थी"लल्ला" के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराने की कृपा करें,पीड़ित ने यह भी कहा  कि प्रार्थी व उसके परिजनों को आरोपियों मनोज अवस्थी पुत्र राधेश्याम, कुन्ती देवी पत्नी मनोज अवस्थी उनके सहयोगियों अनुज अवस्थी"बब्बन", सनोज कुमार अवस्थी"छोटे"पुत्रगण राधेश्याम, वीरेश अवस्थी"लल्ला"पुत्र छिद्दन अवस्थी,पवन अवस्थी पुत्र रमाकांत अवस्थी,तनवीर"रवि"पुत्र मुन्नू अवस्थी 
व आरोपियों के संरक्षक राजन अवस्थी पुत्र ,मनोज"लल्ला" समस्त निवासी गण कृपालपुर थाना ठठिया जनपद( कन्नौज)उप्र से गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है,ये लोग प्रार्थी व उसके परिजनों,संबंधियों,संपत्ति के साथ कोई अन्य आपराधिक घटना,दुर्घटना,चोरी,लूटपाट कर सकते हैं,ऐसी स्थिति में यदि प्रार्थी व परिजनों के साथ उपरोक्त सम्बन्धी घटना हो तो ये लोग पूर्णतया जिम्मेदार माने जाएं,पीड़ित ने मुख्यमंत्री,पुलिस महा निदेशक उप्र, पुलिस अधीक्षक कन्नौज व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली व लखनऊ को भी शिकायत की प्रतियां भेजीं हैं।