दिव्यांग जागरूकता सेवा समिति ने मनाया धूमधाम से गांधी जयंती

कानपुर। आज दिव्यांग जागरूकता सेवा समिति कार्यालय शास्त्री नगर मे अध्यक्ष अफताब आलम वह दिव्यांग जनों ने बड़ी धूमधाम  से गांधी जयंती मनाई समाजसेवी किरण गुप्ता ने दिव्यांगों को संबोधित करके बताया कि हम गांधी जी के बताए हुए  रास्ते में चलें तो  हम अपने जीवन में बहुत सुधार कर सकते भारी संख्या में आज  दिव्यांग जनों ने बापूजी को माल्यार्पण कर श्रद्धा के फूल चढ़ाएं इस अवसर पर सहारा टुडे की संपादक मोहम्मद तारिक जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया वाह साथ में  पत्रकार अब्दुल निसार को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया बैठक में सभी ने अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम में मोहम्मद सफीक प्रदेश सचिव दिव्यांग जय चंद्र विश्वकर्मा,नित्यानंद सिंह, संजय कुमार ज्ञान सदा, संजय कपूर,अविनाश, मनोज,जयप्रकाश, विवेक मिश्रा,समा प्रवीण, किरण गुप्ता, सोनम मिश्रा,प्रिंस,रंजीता सिंह,आदि मौजूद रहे।