गांधी जी के आदर्शों और सिद्धान्तों से कांग्रेस का कोई सरोकार नही

वर्षो से गांधी सरनेम के नाम पर चल रही वोट बैंक की राजनीति : पूर्व सांसद चंदूलाल साहू


छुरा(अमर स्तम्भ)। प्रदेश के मुख्यमंत्री  के बयान मुँह में गांधी और दिल मे गोडसे, ये कैसे गांधीवादी  पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी का नाम लेकर 55 वर्षो शासन किया है,किन्तु  कांग्रेस पार्टी का गांधी जी के सिद्धांतों और आदर्शों से सरोकार नही रह है,कांग्रेस पार्टी ने अपने शासन काल मे न तो स्वच्छता अभियान चलाया न कभी गरीबो की चिंता की योजना तो खूब बनते रही जो कागजो तक ही सीमित रही और भृष्टाचार की भेंट चढ़ती रही,जितने भी योजना बनी स्मारक बने,पुल-पुलिया और बांध बनायें गए सभी मे वर्तमान गांधी परिवार के ही नाम पर शिला लेख हुआ और वर्तमान गांधी परिवार का ही नाम लिखवाया गया है।अगर कांग्रेसी महात्मा गांधी के सच्चे समर्थक होते तो सन 1048 में ही गांधी जी मतानुसार कांग्रेस को समाप्त कर दिया होता कियूं  आजादी हमने सन 1947 में प्राप्त कर लिया था,लेकिन कांग्रेस पार्टी की वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस और गांधी सरनेम का उपयोग करते रहे है,आगे श्री साहू ने कहा कि सही मायने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी के आदर्शो और सिद्धान्तों को धरातल पर उतारा है स्वच्छता ही सेवा है का संकल्प लेकर घर घर शौचालय का निर्माण कराया गया है।रामराज्य के सपने को साकार करने के लिये आवासहीनो के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया गया,जनधन योजना में 36करोड़ नए खाते खुलवाये गये, अंतिम गरीब व्यक्ति तक विभिन्न योजना बनाकर गाँवो को साधारण स्तर तक जीवन यापन करने का हुनर सिखाया है।श्री साहू ने आगे कहा कि गांधी जी के आदर्शों और सिद्धांतों को सबसे ज्यादा अगर किसी ने माना है तो ,वह भारतीय जनता पार्टी है ,जिन्होंने उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है, भाजपा  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर  योजना का लाभ अंतिम पंक्ति को मिले ,इसी तरह लगातार कार्य कर रहे हैं ,और उसी मंशा के अनुरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास विहीन लोगों को आवास दिया है ,तथा अंतोदय योजना के तहत लोगों को सस्ती दर पर चावल उपलब्ध कराया है, तथा योजनाओं का राशि सीधे हितग्राहियों को खाते में जाए इसके लिए सरकार ने खाते खोलकर लोगों को सीधा बैंक से जुड़ा है, श्री साहू ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो बहुत पहले ही कहा था कि, महात्मा गांधी की 150वीं  वर्षगांठ पूरे देश में मनाया जाएगा, एवं उनके आदर्शों के अनुरूप  प्रदेश और देश में कार्य क्रम किए जाएंगे।