कानपुर(अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 02-10-19 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर व पुलिस अधीक्षक पश्चिम महोदय द्वारा पुलिस लाइन कानपुर नगर में पुलिस कर्मियों के साथ पौधारोपड़ कर श्रमदान किया गया तथा कानपुर नगर को साफ व स्वच्छ बनाने एवं पॉलीथीन को प्रतिबन्धित करने हेतु सभी को पालन करने व कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली ख़ुशी मौर्या. द्वितीय तान्या वर्मा व तृतीय पलक व जनपद के समस्त सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान किये गये।
गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एसएसपी ने पौधरोपण कर, पालीथीन को प्रतिबंधित क्व निर्देश दिए