औरैया डीआईओएस एवं जालौन डीआईओएस के साथ बैठक में बनी रणनीति
औरैया(अमर स्तम्भ)। जालौन जनपद के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए वहां के जिलाधिकारी मन्नान अख्तर जी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल जी के कुशल नेतृत्व में पिछले सत्र में अभिनव कार्यक्रम कौन बनेगा नन्हा कलाम शुरू किया गया था जिसमें 50,000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग कर एक रिकॉर्ड बनाया था । इस कार्यक्रम की धमक पूरे प्रदेश में जन-जन तक पहुंची और प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग लखनऊ द्वारा इस वर्ष 10 जनपदों में यह कार्यक्रम कराया जा रहा है । इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने अपने विद्यालय में "कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी" कार्यक्रम शुरू किया गया । जिसकी हर जगह सराहना हो रही है । इससे केवल एक विद्यालय के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं । इसी को देखते हुए जालौन जनपद के डीआईओएस भगवत पटेल जी ने अपनी टीम के साथ औरैया जनपद में आकर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा के साथ बैठक कर रणनीति बनाई । जिससे समूचे जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र छात्रा लाभान्वित हो सके । इसके लिए अधिकारी द्वय ने जिला विज्ञान क्लब औरैया को जिम्मेदारी सौंपते हुए समन्वयक मनीष कुमार के साथ बैठक में बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के सभी बच्चों को उक्त प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया ।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने सभी प्रधानाचार्यो एवं विज्ञान शिक्षकों को 21 अक्टूबर दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं जिससे इस अभिनव कार्यक्रम "कौन बनेगा नन्हा कलाम" में बच्चे - बच्चे को प्रतिभाग कराया जा सके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में जालौन के जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ विनय गुप्ता, मोहित सिंह, रामेंद्र सिंह कुशवाहा, कमलेश पांडेय, अमरनाथ दीक्षित शामिल रहे ।