कानपुर(अमर स्तम्भ)। एचडीएफसी बैंक की कानपुर में 19वीं शाखा का उद्घाटन बांसमंडी चौराहा लाटूश रोड पर संपन्न हुआ ।बैंक का उद्घाटन कानपुर जोन के एडीजी चंद्रप्रकाश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अक्षय दीक्षित ने बताया कि आज कानपुर में बैंक की 4 शाखाओं का उद्घाटन हुआ है इस शाखा के अलावा एक शाखा श्याम नगर में, एक शाखा रतनलाल नगर में, एक शाखा आवास विकास में। इस तरह कुल मिलाकर 4 शाखाओं का उद्घाटन हुआ है ।अब कानपुर में कुल शाखाओं की संख्या 19 हो गई है ।इस अवसर पर ब्रांच के मैनेजर कुंवर संतोष सिंह ने बताया कि आज ब्रांच के शुभारंभ पर मैं क्षेत्रीय लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं बैंकिंग प्रक्रिया को आसान बना कर क्षेत्र के निवासियों को अच्छी बैंकिंग सेवाएं देने का प्रयास करूंगा। जैसा कि हमारी पुरानी शाखाओं में लोन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है ,यहां भी 10 सेकंड में लोन उपलब्ध रहेगा ।इसके अलावा छोटे व्यापारियों के लिए भी बैंक में लोन उपलब्ध है।इस अवसर पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहां कि मैं समस्त बैंक स्टाफ को बधाई देता हूं और क्षेत्रवासियों को भी बधाई देता हूं ।वह इस शाखा से लाभ उठाएं ।इसके अलावा बैंक के प्रबंधक से चाहूंगा कि वह आधुनिक सुरक्षा प्रणाली को जैसे सीसी कैमरा और सक्षम गार्ड को जरूर तैनात करें ।इस अवसर पर अक्षय दीक्षित सर्किल हेड ,वैभव श्रीवास्तव क्लस्टर हेड, कुंवर संतोष सिंह ब्रांच मैनेजर, संजय पांडे क्लस्टर हेड ,रॉबिन सर पॉल क्लस्टर हेड, तथा बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कानपुर में एचडीएफसी बैंक की 19वीं शाखा का हुआ उद्घाटन