कानपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के समर्थन में आकर शहर में जनसभाएं की। पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने विधानसभा के उपचुनाव में मुख्य मुद्दा प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में दो बार बढ़ाए गए बिजली के दाम व डीजल व पेट्रोल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाया गया टैक्स पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि जंगल राज कायम हो चुका है। प्रदेश में लूट, हत्या, छिनैती, बलात्कार तथा सामूहिक बलात्कार की घटनाएं अब आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि ढाई साल में 15 से 18% बिजली के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जंगल राज के तमाम उदाहरण प्रदेश में मौजूद हैं उन्नाव हो या शाहजहांपुर हर जगह जंगलराज कायम है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के शासनकाल में बलात्कारी आराम से हॉस्पिटल के एसी में आराम कर रहे हैं और पीड़िता जेल के अंदर बंद है।होमगार्ड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल है । जमा पूंजी से देश की केंद्र सरकार चल रही है। आए दिन कई बैंक फेल हो रहे हैं जिसमें पीएमसीबैंक इसका ताजा उदाहरण है। पीएमसी बैंक के फेल होने के चलते तीन लोगों के गाल में समा चुके हैं, जिसमें दो की मौत हुई है और एक फेल होने के चलते आत्महत्या कर ली है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा भारत में राष्ट्रपिता बापू ही थे और बापू ही रहेंगे। देश में नए राष्ट्रपिता बनने के लिए जो लोग आगे आ रहे हैं उन्हें देश कतई स्वीकार नहीं किए करेगा।कांग्रेस के लिए महात्मा गांधी ही राष्ट्रपिता थे और हमेशा रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी को जीता कर प्रदेश की सरकार को एक संदेश देना चाहिए कि जो केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है, उस पर लगाम लगाने का समय आ चुका है। जीएसटी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जीएसटी के नाम पर सरकार ने खूब लूट की और अंततः जीएसटी में फेरबदल करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में ही गोडसे का विचार है और यह भी कहा कि भाजपा के डीएनए में गोडसे के ही विचार हमेशा रहेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ और सरकार की घंटी बजाने का समय आ चुका है और आम जनमानस अपने वोट की ताकत से यह संदेश अवश्य दें। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, अजय कपूर, आराधना मिश्रा, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मन्नान समेत कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शहर आये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी