लापता किशोर को घंटे भर में ढूंढ पुलिस ने परिजनों को सौंपा


पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बेला थानाध्यक्ष व सहयोगी पुलिस स्टाफ को दी शाबासी


किशोर को सकुशल पाकर खुश हुए परिजनों ने पुलिस को दीं दुआएं



औरैया। जनपद की  बेला थाना पुलिस ने ग्राम दुजे पुरवा से अचानक लापता हुए किशोर को घंटे भर में ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया,थाना पुलिस की सक्रिय कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को शाबासी दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना बेला के ग्राम दुजे पुरवा निवासी अवनीश पुत्र संजय कुमार उम्र तेरह वर्ष सुबह करीब आठ बजे बेला-बिधूना मार्ग से  रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था,इस पर परिजनों ने थाना पुलिस व 100 डायल पुलिस को सूचना दी,इस पर बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने सीमावर्ती सभी थानों को सूचना देकर व निकटवर्ती सभी संपर्क मार्गों पर नाकाबंदी कर सहकर्मी शिव सिंह,पदम सिंह व 100 डायल स्टाफ दीपेंद्र सिंह,बाबू लाल,ब्रजेन्द्र सिंह आदि के साथ तत्काल पुरवा दुजे के जंगल से सकुशल खोज निकालकर परिजनों को सौंप दिया,इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने बताया कि किशोर अवनीश रोड से बिना बताए जंगल की तरफ मछली का शिकार करने चला गया था,इसके पूर्व जब वह सड़क पर था तभी वहां एक कार देखी गई थी इसके बाद वह मछली का शिकार करने चला गया,इतने में किसी ने परिजनों को कार सवार बदमाशों द्वारा अपहरण करने की खबर दे दी,जिससे परेशान परिजनों ने थाना पुलिस व 100 डायल पुलिस को सूचना दे दी जिस पर सक्रिय पुलिस ने सक्रिय कार्यवाही करते हुए किशोर को ढूंढ निकाला और उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया, पुलिस की इस कामयाबी पर गदगद जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव व सहयोगी पुलिसकर्मियों को शाबासी दी है,उधर कथित अपहृत किशोर को सकुशल पाकर परिजन फूले नहीं समाये और पुलिस के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


 फ़ोटो: परिजनों व पुलिस के साथ किशोर